छत्तीसगढ़

समाज सेवा को नई ऊर्जा देगी ‘सुहिणी सोच’ की नई टीम, शपथ ग्रहण समारोह उत्सव के साथ संपन्न

 

बेस्ट सुहिणी सोच अवार्ड से नवाजा गया भिलाई से सुषमा जेठानी को और बिलासपुर से किशोर नागदेव को

माही बुलानी और इशानी तोतलानी को बेस्ट ऑफिसर और दृष्टि मंगलानी को बेस्ट न्यू मेम्बर अवार्ड

रायपुर : सुहिणी सोच संस्था का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का षष्टम शपथ ग्रहण समारोह विमतारा,शांति नगर में शाम 6:00 से आयोजित किया गया जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा किए ।
कार्यक्रम शाम 5:00 बजे प्रेसिडेंट कार्निवल से आरंभ हुआ जिसमें निर्वतमान अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी एवं उनके पति श्री मनोज बुधवानी जी का ढोल बाजे,आतिशबाजी एवं फूलों से भव्य एवं शानदार स्वागत सुहिणी सोच के मेम्बर्स एवं उनके परिवार द्वारा किया गया।
औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। तत्पश्चात डॉ साईं संत श्री युधिष्ठिर लाल जी एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम में मुस्कान लालवानी और उनकी टीम ने मनोरंजन के लिए सिंधी डांस प्रस्तुत किया।
इस प्रोग्राम में अतिथि के रूप में संत साई श्री युधिष्ठिर लाल जी एवं भाभी मां दीपिका जी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी जी,भाजपा जिला महामंत्री सुषमा जेठानी जी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सुहिणी सोच के मेंटर सीए चेतन तारवानी जी उपस्थित थे।
संत साँई श्री युधिष्ठिर लाल जी एवं भाभी मां दीपिका ने कहा कि आपस में सदस्यों की एकता और काम के प्रति लगन ही संस्था को ऊंचा उठाती है। उन्होंने पूरी टीम को प्रोत्साहित किया एवं आशीर्वाद दिया।
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि सुहिणी सोच संस्था भाषा, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यापार, रिश्तों, मनोरंजन और जागरूकता के लिए जो कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए बच्चों से बुजुर्गों तक करती है वो काबिले तारीफ है।
भाजपा जिला महामंत्री सुषमा जेठानी जी ने कहा कि अगर स्त्री में कुछ करने का जज्बा हो तो वह ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकती है।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी जी ने कहा कि हमारी सुहिणी सोच संस्था महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है जिसके द्वारा हर महिला अपने घर के साथ-साथ देश में भी योगदान दे सकती है।
निर्वतमान अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने अपने दो साल के कार्यकाल में हुए सभी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी एवं अपने कार्यकारिणी टीम की सराहना करते हुए उन सभी को स्मृति चिह्न दिया। बेस्ट ऑफिसर के रूप में माही बुलानी एवं ईशानी तोतलानी को अवार्ड दिया गया।
पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी ने कहा कि संगठन का लक्ष्य सामाजिक कार्यों और महिला शक्तिकरण की दिशा में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है।
कोषाध्यक्ष आरती कोडवानी ने विगत वर्ष का वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
सचिव पूनम ने विगत दो वर्षों के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से दिया।
इसके बाद निर्वतमान अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी को शपथ दिलाई। कार्यकारी अध्यक्ष के लिये माही बुलानी ने शपथ ली,सचिव के लिए रेणू कृष्णानी ने भी अपने पद भार की शपथ ली। दस नए सदस्यों ने शपथ ली एवं अन्यकार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली।
मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी ने बताया कि बेस्ट सुहिणी सोच सिंधी महिला अवार्ड सुषमा जेठानी जी भिलाई को एवं बेस्ट सुहिणी सोच सिंधी पुरुष अवार्ड किशोर नागदेव जी बिलासपुर को दिया गया। बेस्ट न्यू मेम्बर अवार्ड दृष्टि मंगलानी को दिया गया। 5 नए उपाध्यक्ष बनाए गए जिसमें जूही दरयानी-सांस्कृतिक और मनोरंजन ईशानी तोतलानी-सामाजिक
महक होतवानी-ट्रेनिंग दृष्टि मंगलानी-बिज़नेस जागृति जोतवानी-ग्रोथ और डेवलपमेंट आरती मयानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा गीत मेघानी को सह कोषाध्यक्ष ज्योति बुधवानी और रेखा पंजवानी को मीडिया प्रभारी का पद दिया गया। कृतिका बजाज और मनीषा रामानी को ग्रीटर का पद दिया गया।
इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर माही बुलानी,आरती मयानी एवं ईशानी तोतलानी थे।
अंत में नवनिर्वाचित सचिव रेणू कृष्णानी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में सभी सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित हुए। कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।

प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी द्वारा जारी की गई।

Related Articles

Back to top button