
पार्षद निधि से 4 रिक्शे क्रय कर सफाई हेतु महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, आयुक्त विश्वदीप से वार्ड में रवाना करवाया
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 अंतर्गत इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद एव निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल ने वार्ड 27 के बडे व्यवसायिक क्षेत्र वाले वार्ड को स्वच्छ रखने अभिनव पहल की है। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य ने वार्ड 27. की सफाई व्यवस्था सुधारने एव बाज़ारो को स्वच्छ रखने पार्षद निधि मद से 4 नये सफाई रिक्शे कय करवाकर आज उन 4 नये रिक्शो पर सफाई मित्र कर्मचारियों को वार्ड के बाजार क्षेत्र मे नगर निगम जोन 2 कार्यालय परिसर से नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, समापति सूर्यकांत राठौड, आयुक्त विश्वदीप सहित वित्त विभाग अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चद्राकर वार्ड पार्षद रामहीन कुरे, खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आरके डोगरे कार्यपालन अभियंता पी.डी घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में स्वाना करवाया। इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद एवं राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल ने विश्वास व्यक्त किया कि नये 4 सफाई रिक्शे आने से नगर निगम जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड के व्यवसायिक क्षेत्रो और बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार आयेगा और स्वच्छ वार्ड की परिकल्पना शीघ्र महापौर मीनल चौबे एव सगापति सूर्यकात राठौड के नेतृत्व में वार्डवासियो एवं व्यापारियों के सहयोग से साकार होगी।




