छत्तीसगढ़

नक्सल मुक्त गांवों को मिलेगा एक करोड़ का इनाम : गृह मंत्री विजय शर्मा 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को गृह मंत्री विजय शर्मा के विभागों की अनुदान मांगों पर गहन चर्चा हुई, जहां उन्होंने राज्य की सुरक्षा और विकास की नई योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। मंत्री शर्मा ने बताया कि नई नक्सल पुनर्वास नीति के तहत बस्तर के पांच जिलों में सरेंडर कैंप खोले जाएंगे, जहां आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हें प्रति माह 10,000 रुपये की सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

गृह मंत्री ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि बस्तर में इलवत पंचायत अभियान शुरू किया जाएगा। जो गांव नक्सल मुक्त घोषित होंगे, उन्हें सरकार की ओर से तुरंत एक करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, इन गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और नक्सल मोर्चे पर शहीद हुए जवानों की प्रतिमा उनके पैतृक गांवों में स्थापित की जाएगी। मंत्री शर्मा ने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा।

पुलिस सुधारों की बड़ी घोषणाएं

राज्य में पुलिस सुधारों की दिशा में भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंत्री ने घोषणा की कि वरिष्ठ आरक्षक अब पुलिस अधिकारी कहलाएंगे और उन्हें विवेचना का अधिकार भी मिलेगा। गृह विभाग के बजट में 10% की वृद्धि की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

महिला सुरक्षा के लिए विशेष कदम

– होम गार्ड्स में 1715 महिला पदों की स्वीकृति।
– कोरबा, जांजगीर और सूरजपुर में नए महिला थाने खुलेंगे।
– इन तीन महिला थानों के लिए 180 नए पद स्वीकृत किए गए हैं।

जेलों में 64 नए बैरकों का निर्माण होगा

प्रदेश की जेलों में 14733 कैदियों की क्षमता के मुकाबले वतर्मान में 18525 कैदी हैं, जिससे जेलों में भीड़ बढ़ गई है। इस स्थिति को देखते हुए 64 नए बैरकों का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा होगा और इसमें 3700 कैदियों को रखने की व्यवस्था होगी।

इसके अलावा, जेलों में गौशाला निर्माण पर भी काम किया जाएगा, ताकि कैदियों को गोपालन और गौसेवा के माध्यम से सुधार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के इन फैसलों से साफ है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा, पुनर्वास और विकास की दिशा में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। बस्तर में शांति की नई सुबह और सुरक्षा का नया अध्याय लिखने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल