छत्तीसगढ़

सुधा ओपन स्कूल अमासेओनी में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

रायपुर। सुधा ओपन स्कूल अमासेओनी में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा उद्यमी श्रीमती प्रेना उदय अंशुमन तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. प्राची उपाध्याय उपस्थित रहीं।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए युवाओं से आत्मविश्वास, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में संध्या यादव (कला एवं शिल्प), इशिका बघेल (शिक्षा) तथा ईशा यादव (शिक्षा) शामिल रहीं।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के चेयरमैन जी.के. भटनागर ने किया। विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर आधारित चित्र प्रदर्शित किए गए, जिनमें उनका प्रेरक संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो” विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अतिथियों ने सराहा।कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती भारती और खुशी यादव का विशेष योगदान रहा। अंत में अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button