छत्तीसगढ़
नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी सहित गणमान्यजनों ने वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर – आज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का 168वें बलिदान दिवस पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के स्मृति स्थल ( लोक भवन चौक ) में रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने गणमान्यजनों और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं सहित सादर नमन किया.



