मुफासा ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर कमाल
नई दिल्ली। एक तरफ जहां हर कोई पुष्पा 2 के कलेक्शन पर नजरें गड़ाए हुए हैं वहीं पीछे से ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने भी धीरे-धीरे ही सही शानदार बिजनेस का ट्रैक पकड़ लिया है। हालिया कलेक्शन को देखें तो इसने देशभर में कमाई के मामले में कई सारी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
अब ये फिल्म कलेक्शन का जादुई आंकड़ा छूने के काफी करीब पहुंच गई है। 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई ‘मुफासा: द लायन किंग’ कई भारतीय फिल्मों को टक्कर दे रही है। ये नाना पाटेकर की फिल्म वनवास के साथ ही रिलीज हुई थी।
फिल्म के 9वें दिन की कमाई
‘विदुथलाई 2’ और मुफासा दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन बीच में मुफासा की कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी। पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ का कलेक्शन निकालने के बाद दूसरे हफ्ते में इसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि आठवें दिन की मुकाबले काफी बेहतर है।
टोटल भारत में इसने अब तक 91.51 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं विदुथलाई 2 ने 1.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 34.26 करोड़ रुपए हो गई है। साउथ में भी लोगों पर ‘मुफासा’ का जादू छाया हुआ है। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन में महेश बाबू ने अपनी आवाज दी है।
शाह रुख खान की आवाज ने बड़ाई दिलचस्पी
वॉल्ट डिज्नी की फिल्म मुफासा की बात की जाए, तो इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान और उनके दोनों बेटों ने आवाज दिया है। ये एक अहम कारण है जिस वजह से भारतीय ऑडियंस मूवी को देखना पसंद कर रही है। कुछ वक्त पहले मेकर्स ने मुफासा की कहानी बताते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें शाह रुख मुफासा के हिस्से आई तनहाइयों के बारे में बात करते नजर आए थे।
वीडियो में ‘मुफासा’ और फिल्म की कहानी का जिक्र करते हुए अभिनेता ने कहा था कि उनकी और ‘मुफासा’ की कहानी काफी मिलती-जुलती है। फैंस उनके हिस्से की कहानी को जानने के लिए भी मुफासा देखना पसंद कर रहे हैं।
मुफासा के बारे में…
मुफासा में दिखाई कहानी की बात करें तो ये एक अनाथ शावक की कहानी को दिखाता है। वो जंगलों में भटकता है और यहीं से उसके राजा बनने का सफर शुरू होता है। मूवी में शाह रुख खान मुफासा, आर्यन खान मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा को अपनी आवाज देते दिख रहे हैं। अब देखना है साल खत्म होते ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।