छत्तीसगढ़
Trending

सिंधी काउंसिल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1100 से अधिक ने कराई जांच

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंधी काउंसिल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करके सभी के सामने एक मिसाल पेश किया है। वहीं रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा अच्छी स्वास्थ व्यवस्था वह भी नि:शुल्क मिले उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा स्वास्थ शिविर सर्व समाज के लिए आयोजित किया गया और मेरी ग्रामीण विधानसभा में शिविर लगाया गया है जिसका भरपूर लाभ जनता ने लिया। वहीं रायपुर महापौर मीनल चौबे ने कहा मैं ईश्वर से कामना करती हूं सभी स्वस्थ रहे और खुश रहे। बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा मानव सेवा ही माधव सेवा है सभी के चेहरे हस्ते मुस्कुराते रहे। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया स्वास्थ शिविर में ऐसा पहली बार देखने को मिला।
बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा मैं बधाई देता हूं सिंधी काउंसिल की टीम को जिनके प्रयास से जनकल्याण कार्य संपन्न हुआ । सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा 400 से ज्यादा ई सी जी हुए और 950 लोगों ने बल्ड टेस्ट करवाया। स्वास्थ शिविर में चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सभी जनता का आभार जताया। आज के आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल , ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे , सभापति सूर्यकांत राठौर, सी.एस. आई. डी .सी. चेयरमैन राजीव अग्रवाल, बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी, कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, पार्षद अमर गिदवानी, स्वप्निल मिश्रा, कृतिका जैन, निकेश बरडिया, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, संजय रहेजा, विक्की लोहाना ,डॉक्टर एन डी गजवानी, डॉक्टर विनोद आहूजा, डॉक्टर अजीत शदाणी, डॉक्टर किरण मखीजा, मुखी बसंत कुकरेजा, किशोर आहूजा, सुनील कुकरेजा, गौरव मंदानी , राजेश वासवानी, राधाकृष्ण सुंदरानी , तेजकुमार बजाज, अकबर अली, निलेश तारवानी, सुमित आठवानी, सूर्यांश जेठानी , सुशील दरिरा, गायत्री देवांगन, जतिन नचरानी, जीतू लोहाना, सुधीर रमानी, कमल विधवानी, रोशन आहूजा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button