महापौर मीनल चौबे ने दीपावली के पूर्व रायपुर में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुधारकर सुचारू बनाने दिये निर्देश

सभी जोनों के विद्युत कार्यों की समीक्षा
स्ट्रीट लाईट फिटिंग सहित आवश्यक सामग्रियां जोनो को उपलब्ध करवाने किया निर्देशित
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने आज नगर निगम विद्युत विभाग के सभी 10 जोनो के कार्यों की समीक्षा कर शहर में स्ट्रीट लाईट प्रबंधन के संबंध में सुधार के आवश्यक निर्देश दिये है। महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग की अध्यक्ष सुमन अशोक पाण्डेय सहित अधीक्षण अभियंता संजय बागडे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता संदीप शर्मा, सभी जोनों के विद्युत विभाग उपअभियताओ की बैठक लेकर दीपावली के पूर्व पुख्ता स्ट्रीट लाईट प्रबंधन को लेकर आवश्यक बैठक निवास कार्यालय में ली एवं अधिकारियों को निर्देशित किया ।
महापौर ने दीपावली के पूर्व राजधानी शहर के अनुरूप रायपुर की स्ट्रीट लाईट प्रबंधन व्यवस्था को सुधारकर सुचारू बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर ने समुचित तरीके से स्ट्रीट लाईट सिस्टम टाईमर सेट करने के निर्देश दिये ताकि कही भी दिन में स्ट्रीट लाईट जलती ना दिखे। महापौर ने निर्देश दिये कि दुर्गोत्सव एवं विजयादशमी के दौरान शहर में अच्छी स्ट्रीट लाईट प्रबंधन व्यवस्था दी जाये और दीपावली के पूर्व शहर की सभी स्ट्रीट लाईट जलाया जाना पूरी तरह प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। महापौर ने जोनवार जोन विद्युत उपअभियंताओ से स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य प्रबंधन की जानकारी ली एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर ने अधीक्षण अभियंता एवं प्रभारी कार्यपालन अभियंता को निगम मुख्यालय विद्युत विभाग से प्राथमिकता से व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार सभी जोनो को स्ट्रीट लाईट फिटिंग और आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये एवं जोन विद्युत विभागों की टीमों को भेजकर मुख्य मार्गों एवं वार्डो की स्ट्रीट लाईट प्रबंधन व्यवस्था सुधारकर नागरिको के लिए सुविधायुक्त बनाने निर्देशित किया। महापौर ने स्ट्रीट लाईट से सबंधित प्राप्त सभी जनशिकायतो का प्राथमिकता से त्वरित निदान करने के निर्देश दिये।




