छत्तीसगढ़
Trending

क्यूबिंग चैम्पियनशिप 2025 में नन्हे दिमाग़ों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

जतिन नचरानी

रायपुर । क्यूबिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन टैलेंटशाला ने किया। सिटी सेंटर मॉल, पंडरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहरभर के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी बुद्धिमत्ता, तेज सोच और समस्या समाधान क्षमता से सभी को प्रभावित किया।
बच्चों ने विभिन्न श्रेणियों के क्यूब में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों अंडर 7, अंडर 10 और एबव 10 में आयोजित की गई। अंडर 7 में सार्या निमानी प्रथम, क्षमा मुकिम द्वितीय और नायरा भंसाली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 10 में गॉडसन, अर्मान उभरानी और अथर धेबर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह एबव 10 में देव कुमार साहू, मीट मुंजवानी, आर्यंश दुबे पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विशेष पुरस्कार श्रेणियों में सबसे कम उम्र की क्यूबर सार्या निमानी और सबसे अधिक उम्र के क्यूबर मीट मुंजवानी ने खिताब हासिल किया। एआई रेडी स्कूल्स के संस्थापक चिरंजीवी मडाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और तार्किक सोच की सराहना की तथा बच्चों को नई चुनौतियां स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। टैलेंटशाला, जिसके संस्थापक विद्ही रेलवानी और जय रेलवानी हैं, द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रूबिक क्यूब, फॉनिक्स, हैंडराइटिंग और विभिन्न स्किल-बिल्डिंग कोर्सेस का संचालन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल