स्व. व्यास का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और संघ को समर्पित रहा : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
रायपुर । महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास (शीरू भैया) के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है | मंत्री राजवाड़े ने कहा कि स्व. व्यास का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और संगठन को समर्पित रहा | उन्होंने अपने जीवन में समाज के लिए और राष्ट्र के लिए त्याग, तपस्या और सिद्धांत का एक अच्छा उदाहरण पेश किया । सरगी रामगोपाल व्यास समूचे संघ परिवार के लिए अनुकरणीय हैं ।
मंत्री राजवाड़े ने व्यास परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि गोपाल व्यास जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहकर विभिन्न युवाओं और संगठन के लोगों का मार्गदर्शन सदैव करते रहते थे और उनके वैचारिक अधिष्ठान को आत्मसात कर आजीवन राष्ट्रीयता की अलग जगाने में जुटे रहे । और उन्होंने भाजपा का राज्यसभा सांसद रहते हुए राजनीतिक मर्यादा और सादगी का जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले हम जैसे सभी कार्यकर्ताओं के लिए आकाश-दीप बनकर प्रेरणा प्रदान करेगा । मैं पुनः सा स्वर्गीय व्यास जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें ।