छत्तीसगढ़
Trending

मर्चेंट एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह में जतिन का सम्मान

रायपुर। मर्चेंट एसोसिएशन गोलबाजार के दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंत्री जतिन नचरानी का सम्मान किए गए।
मर्चेन्ट एशोसियन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।कार्यक्रम में व्यापारियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में रामशरण अग्रवाल एवं डां. एस एन मढ़रिया (न्यूरो सर्जन,रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया, श्री मढ़रिया ने व्यापारियों को व्यापार के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। मर्चेंट एसोसिएशन  के अध्यक्ष ने कहा की एसोसिएशन  का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और आपसी एकता बनाए रखना है, साथ ही उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करने का आव्हान किया । मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कांमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।इस अवसर पर जितेन्द्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष मुरली शर्मा, (पार्षद) ,बजरंग खंडेलवाल, विमल बाफना,अजय देवांगन, ओमप्रकाश बरलोटा, जवाहर अग्रवाल, मनोज कंदोई,अशरफ भाई, अनिल शर्मा,जितेन्द्र साटोने, सहित बडी़ संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे सभी ने रात्रि भोज किया । आभार प्रदर्शन महासचिव कलिराम ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल