मध्यप्रदेश
Trending

जय भीम पदयात्रा: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हजारों युवाओं के साथ निकाली पदयात्रा

भोपाल: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में भव्य “जय भीम पदयात्रा” का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा भोपाल के शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौराहा होते हुए पुनः शौर्य स्मारक पर समाप्त हुई। मंत्री श्री सारंग ने शौर्य स्मारक से जय भीम पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा मार्ग में बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। पदयात्रा में हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति की भावना के साथ बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

युवा बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि जय भीम पदयात्रा के माध्यम से हम बाबा साहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं, जिन्होंने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो सामाजिक समानता, न्याय और स्वतंत्रता का प्रतीक है। अगर आज का युवा उनके विचारों को आत्मसात कर ले तो वह निश्चित रूप से एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सार्थक योगदान दे सकता है। सामाजिक न्याय और संविधान के मूल्यों से लोगों को अवगत कराने का दिया संदेश पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सभी युवा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे जोश और उत्साह के साथ “जय भीम” और “जय भारत” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जय भीम पदयात्रा के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक समानता, न्याय और संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराना था। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देशभर में जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया। भोपाल में आयोजित पदयात्रा में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, राष्ट्रीय सेवा योजना के उप सलाहकार डॉ. अशोक कुमार श्रुति, अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक श्री राकेश गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य संचालक श्री राकेश सिंह तोमर, राष्ट्रीय सेवा योजना, भोपाल के क्षेत्रीय संचालक डॉ. राजकुमार वर्मा, संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL ऑरेंज कैप 2008 से 2025 तक किसने सबसे ज्यादा बनाया रन कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें?