व्यापार
Trending

होंडा का बड़ा मेगा प्लान, भारत में 2030 तक 10 नए मॉडल करेगी पेश, 7 होंगी SUV

होंडा मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपने प्लान की घोषणा की है, जिसमें वो 2030 तक बिल्कुल 10 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. वाहन निर्माता कंपनी ने पुष्टि की है कि इनमें से 7 एसयूवी होंगी, जिनमें होंडा 0 सीरीज कॉन्सेप्ट पर बेस्ड दो इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं , जो 2027 में आएंगी. आने वाले कुछ मॉडल वैश्विक आयात होंगे जिन्हें सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में भारत लाया जाएगा, जबकि दूसरे मॉडल को भारत में ही डेवलप किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य तेजी से बढ़ते भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है. होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के निदेशक, अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि तोशीहिरो मिबे ने कहा कि वाहन विनिर्माता चीन स्थित मूल उपकरण विनिर्माताओं (OEM) के उदय के साथ वैश्विक बाजारों में बदलाव के बीच भारतीय बाजार के लिए रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहा है. कंपनी उत्तरी अमेरिका, जापान और भारत को अपने प्रमुख बाजारों के रूप में देखती है.

मिबे ने कहा, भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार होगा और यही वह बाजार है जहां हम आगे और ज्यादा प्रयास करना चाहते हैं. होंडा में, हमने विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए एक परियोजना दल का गठन किया है जो अब भारतीय बाजार के लिए रणनीति तैयार करने पर काम कर रहा है.

टू-व्हीलर में बेहतर प्रदर्शन
मिसाल के तौर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह होंडा के दोपहिया वाहन (2-Wheeler) भारतीय आपूर्तिकर्ताओं और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) के साथ सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी तरह देश में स्थानीयकरण को अधिकतम करने के लिए कार बिजनेस के लिए भी इसी तरह की साझेदारियां हो सकती हैं.

2030 तक भारत में 10 और मॉडल पेश करने की योजना

योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ताकाशी नाकाजिमा ने कहा कि कंपनी की देश के लिए आक्रामक योजनाएं हैं. उन्होंने कहा, हम 2030 तक भारत में 10 और मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं. एसयूवी के मुख्यधारा में आने के साथ 10 में से 7 मॉडल इसी सेगमेंट से होंगे.

SUV सेगमेंट में केवल एक मॉडल

कंपनी वर्तमान में बाजार में केवल एक एसयूवी मॉडल ‘एलिवेट’ (Elevate) बेचती है. इसके साथ ही सेडान सेगमेंट के दो अन्य वाहन अमेज (Amaze) और सिटी (City) भी उपलब्ध हैं.

Honda 0 Alpha का भारत में होगा उत्पादन

होंडा अपनी अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कार ‘होंडा 0 अल्फा’ (Honda 0 Alpha) का उत्पादन भारत में करने की योजना बना रही है. बाद में जापान और कुछ अन्य एशियाई देशों को निर्यात के लिए भी वह इसका उपयोग करेगी. इस मॉडल के भारत और जापान में 2027 में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Q1. होंडा ने भारत के लिए क्या नई घोषणा की है?

होंडा ने घोषणा की है कि वह 2030 तक भारतीय बाजार में 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से 7 SUV सेगमेंट में होंगे.

Q2. होंडा का यह विस्तार किस लक्ष्य के तहत है?
कंपनी का लक्ष्य तेजी से बढ़ते भारतीय पैसेंजर व्हीकल (PV) बाजार में अपनी बिक्री और मार्केट शेयर को बढ़ाना है.

Q3. वर्तमान में होंडा इंडिया कौन-कौन से मॉडल बेचती है?
फिलहाल होंडा के पास एक एसयूवी Elevate और 2 सेडान Amaze और City हैं.

Q4. आने वाले नए मॉडलों में कितनी SUV होंगी?
कंपनी के अनुसार, 10 नए मॉडलों में से 7 SUV सेगमेंट से होंगी.

Q5. Honda की इलेक्ट्रिक कार योजना क्या है?
होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘Honda 0 Alpha’ का उत्पादन भारत में करेगी.

होंडा 7-सीटर एसयूवी
दिलचस्प बात ये है कि आने वाली होंडा 7-सीटर एसयूवी ब्रांड के PF2 मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला प्रोडक्शन मॉडल भी हो सकती है, जो नेक्स्ट जनरेशन की सिटी सेडान और आने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में भी इस्तेमाल किया जाएगा. नई होंडा 7-सीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार, महिंद्रा XUV700 और आने वाली रेनॉल्ट बोरियल और निसान के बोरियल वेरिएंट से होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल