दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से टक्कर, 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत

जशपुर। जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम लोरो से पतराटोली के बीच नेशनल हाइवे-43 पर स्थित पंडरी पानी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और i20 कार की भीषण भिड़ंत में पांच युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया और सभी घायलों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।सभी मृतक ग्राम खटंगा, थाना दुलदुला क्षेत्र के निवासी थे। पांच युवाओं की अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास स्थिति में हैं।पुलिस ने ट्रेलर क्रमांक NL-01-AB-5953 के चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281, 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है –
1. अंकित तिग्गा, पिता स्व. दिलीप तिग्गा, उम्र 16 वर्ष
2. राधेश्याम यादव, पिता रामप्रसाद यादव, उम्र 26 वर्ष
3. उदय चौहान, पिता कृष्णा राम चौहान, उम्र 18 वर्ष
4. दीपक प्रधान, पिता अमर प्रधान, उम्र 18 वर्ष
5. सागर तिर्की, पिता राफेल तिर्की, उम्र 22 वर्ष


