रायपुर । महाष्टमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है देवी मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर हवन पूजन का आयोजन किया गया सुबह से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिली वहीं माता का विशेष श्रृंगार किया गया था आज दिन भर शहर में मंत्रों की गूंज सुनाई दी। वही हवन पूजन के बाद विभिन्न स्थानों पर भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया था बड़ी संख्या में लोग प्रसाद लेते नजर आए। नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तों की भारी भीड़ देवी मंदिरों में उमड़ी हुई है. ऐसा भी कहा जाता है कि महागौरी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
जय माता दी के उद्घोष से दिन भर मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी देवी मंदिरों पर देर शाम तक दर्शन करने को भक्तों की कतारें लगी रहीं। देवी भक्तों ने अष्टमी के दिन कन्याओं को भोज कराया। अष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालओं ने मंगलवार को देवी महागौरी की आराधना की। शहर के समीप स्थित महामाया देवी मंदिर में नवरात्र के अष्टमी पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर स्थित बंजारी माता मंदिर, प्राचीन काली मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर दिन भर घंटे-घडिय़ाल गूंजते रहे। अष्टमी के दिन हवन-पूजन से वातावरण सुगंधित रहा। उधर, ग्रामीण अंचल के देवी मंदिरों व घरों में लोगों ने हवन-पूजन कर माता की आराधना की। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ अवतारों की उपासना और व्रत करने का विधान है। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की पूजा जाती है। इस बार चैत्र नवरात्र का आठवां दिन आज यानी 16 अप्रैल को है। आज मां महागौरी की विशेष पूजा की गई। पूजा के दौरान मां महागौरी व्रत का पाठ अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि मां महागौरी व्रत का पाठ करने से साधक को बुरे पापों से छुटकारा मिलता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Leave a Reply