सात साल से फरार नाबालिग के अपहरण का ईनामी आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण के मामले में सात साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपित को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मनसा देवी रोपवे गेट के पास से पकड़ा गया।दरअसल, 2018 में ज्वालापुर क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्रदीप (पुत्र ताराचंद), निवासी कंजर बस्ती तेलियान, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। हरिद्वार के एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित प्रदीप को शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनसा देवी रोपवे गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।