मध्यप्रदेश
जीओसी एमजी एंड जी एरिया लेफ्टिनेंट जनरल ने ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक का किया निरीक्षण

भोपाल : जीओसी एमजी एंड जी एरिया ले. जनरल पवन चड्ढा, वीएएम ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक भोपाल का निरक्षण किया और पॉलीक्लीनिक द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को दिए जाने वाली चिकित्सा सेवाओं की सरहना की। साथ में जीओसी ने आश्वासन दिया कि एरिया हेडक्वार्टर्स पॉलीक्लीनिक को और आधुनिक सुविधाओं के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेगा, जिससे हमारे भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार को सारी मूलभूत चिकित्सा सेवाएं एक ही जगह प्राप्त हो सके।