
रायपुर। राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल टाउनशिप, बसंत कॉलोनी और कुछ और इलाकों में छापे मारकर साइबर ठगी के मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल समेत 10 लोगों को पकड़ा है। डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने बताया कि ये पूरा गिरोह ‘ट्रेड नाउ’ नाम के फर्जी ऐप के ज़रिए लोगों को ठगता था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 68 फर्जी सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 31 मोबाइल, 5 लैपटॉप, एक कार और एक स्कूटी समेत कई और चीज़ें बरामद की हैं। अब तक 23 खातों से 1.41 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं और 176 खातों की जांच अब भी चल रही है। दुबई से चल रहा था पूरा खेल पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना किशन अग्रवाल दुबई में बैठकर भारत और दूसरे देशों में लोगों से ठगी करता था। उसे रायपुर के मोवा इलाके में स्थित अवनी ग्रीन से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करते थे और इनका नेटवर्क दक्षिण और पश्चिम एशिया तक फैला हुआ है। भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के ज़रिए पता चला कि इस गिरोह का नाम देशभर में दर्ज 27 केसों से जुड़ा हुआ है। रोज हो रहा था लाखों का लेन-देन पुलिस ने बताया कि इस गैंग के खाताधारक हर दिन 50 लाख से ज्यादा की रकम इधर-उधर कर रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि ये पूरा नेटवर्क बहुत ही प्लानिंग के साथ चल रहा था। मास्टरमाइंड किशन अक्सर पुलिस की नज़रों से बचने के लिए दुबई चला जाता था। जब छापा मारा गया तो जो सामान मिला, उससे साफ हो गया कि ठगी का दायरा कितना बड़ा था।
ये हैं गिरफ्तार लोग:
- किशन अग्रवाल (26) – पिता कन्हैया अग्रवाल, घर: अवनी ग्रीन, मोवा, रायपुर
- कुणाल अग्रवाल (25) – पिता कन्हैया अग्रवाल, घर: अवनी ग्रीन, मोवा, रायपुर
- अर्जुन सिंह (27) – पिता पूरन सिंह, उधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड
- गिरधारी सिंह उर्फ राम (24) – पिता सुरेश राम, बगीचा, जशपुर
- अजय कुमार (25) – पिता राम कुमार, कोरबा
- संदीप कुमार सोनी (28) – पिता लक्ष्मी कांता सोनी, सरसीवा, बलौदा बाजार
- सौमेंद्र सिंह राजपूत (27) – पिता इंदल सिंह, सक्ती, जांजगीर-चांपा
- अभिजीत भारद्वाज (27) – पिता राजकुमार भारद्वाज, सारंगढ़, रायगढ़
- दिनेश कुमार साहू (25) – पिता ठाकुर राम साहू, सारागांव, जांजगीर-चांपा
जब्त सामान में शामिल हैं:
- लैपटॉप – 5
- मोबाइल – 31
- सिम कार्ड – 68
- जियो फाइबर राउटर – 2
- आईडी प्रूफ – 20
- बैंक पासबुक/चेक बुक – 4
- पेन ड्राइव – 2
- डेबिट/एटीएम कार्ड – 19
- एक स्विफ्ट कार और एक स्कूटी