छत्तीसगढ़

थानों में बदल गए चार टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई

रायपुर। पुलिस महकमें में साल के अंतिम दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादलों के आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जारी आदेश के अनुसार, तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत चार थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। उमनि एवं वपुअ रायपुर डा.ला उमेद सिंह के हस्ताक्षर से उक्त आदेश जारी हुआ है।   तबादला आदेश में सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाने का टीआई बनाया गया है। वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाने का टीआई नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सुनील दास को गंज थाना टीआई का नया प्रभार सौंपा गया है, जबकि भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अफसर-कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button