हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव में एक नर हाथी 440 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से हाथी की मौत हो गई। रविवार देर रात एक जंगली हाथी की मौत से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया। अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में प्रशासन जुट गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुट गई। गौरतलब है कि रोजाना जंगली हाथी आबादी में घुस रहे थे। वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही थी। बीती रात भी इस हाथी को भगाने के लिए टीम गश्त कर रही थी। मगर अचानक ये हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
श्यामपुर रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि हाथी को करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर टीमें पहुंच गयी थी और हाथी का परीक्षण किया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद हाथी के शव को कब्जे में ले लिया गया। हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। रेंज अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।