छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री आवास का घेराव, पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
देहरादून। छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शिक्षा मंत्री के आवास तक जाने से रोक दिया। इसे लेकर दोनों के बीच झड़प भी हुई।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव करने पहुंचे, जहां भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें यमुना कॉलोनी के गेट पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। यमुना कॉलोनी संवेदनशील क्षेत्र है, यहां कई कैबिनेट मंत्रियों से आवास हैं। इसके चलते पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी। एनएसयूआई प्रदर्शनकारियों के वहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें बस में बैठाकर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने कहा कि वह लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे हैं। उसी को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन और उग्र किया जाएगा।