छत्तीसगढ़

मां से शराब पीने के लिए पैसे ना मिलने पर बेटे ने अपने ही घर में लगाई आग

दुर्ग । भिलाई के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा में मां द्वारा शराब पीने के लिए पैसा ना मिलने पर रविवार देर शाम एक बेटे ने अपने ही घर में आग लगा दी। घटना के बाद उतई थाने में केस दर्ज कराया गया है।आरोपित घटना के बाद से फरार है।आगजनी में करीब तीन लाख रुपये का सामान के नुकसान की बात कही गई है।

टीआई विपिन रंगारी ने बताया है कि ग्राम पतोरा में रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास के दो बेटे हैं। रविवार देर शाम को लक्ष्मी से उसके बड़े बेटे ने तरुण श्रीवास शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। मां ने रुपये ना होने की बात कहकर टाल दिया और अपने मायके गांव अकलोरडीह चली गई।जिसके बाद नाराज शराबी बेटे ने घर में आग लगा दी। आग लगाने की सूचना महिला के छोटे बेटे लोकनाथ श्रीवास ने फोन पर अपनी मां को बताई।छोटे बेटे और पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड मौके को बुलवाकार आग को बुझाया गया। महिला ने उतई थाने में अपने बड़े बेटे के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Maruti की मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद IPL Purple Cap Winners गेंदबाज़ों का जलवा