छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह हुआ संपन्न, अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रदेश के समस्त व्यवसायियों एवं नागरिकों को दी शुभकामनाएं

रायपुर :- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रतिवर्षानुसार दीपावली मिलन समारोह का आयोजन चौधरी देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में संपन्न हुआ |

समारोह में चेंबर संरक्षक श्री चंद सुंदरानी से लेकर सलाहकार, चेयर मेन, वाईस चेयरमेन, प्रदेश प्रभारी आईटी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, संविधान संशोधन समिति सदस्य, अनुशासन समिति सदस्य, कार्यकारी सदस्य, ट्रांसपोर्ट चेंबर, महिला चेंबर एवं विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित पुरे प्रदेश के चेंबर पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए |

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और जोनों द्वारा दीपावली पश्चात विभिन्न मार्गो और बाजारों में विशेष सफाई

साथ ही रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक, श्री मोतीलाल साहू जी, विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा श्री पुरंदर मिश्रा, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, एम आई सी सदस्य महेंद्र खोड़िया, नन्द किशोर साहू, अमर गिदवानी, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। जहाँ चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया एवं चेयरमेन गोपाल कृष्ण अग्रवाल व वाईस चेयरमैन चेतन तारवानी सहित पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त व्यवसायियों, उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने सभी से प्रदेश की उन्नति और विकास में एकजुट होकर योगदान देने का आह्वान किया। वहीं समारोह में शामिल चेम्बर के पदाधिकारियों व व्यवसायियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गले लगकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

श्री थौरानी ने दीपावली के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं है, यह अंधकार पर प्रकाश की, असत्य पर सत्य की और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि हमें अपने जीवन और व्यापार में आने वाली हर चुनौती का सामना सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहिए।”

समारोह में भाजपा विधायक श्री मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा ने व्यापार जगत की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारिगण प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि “दीपावली का यह पावन पर्व हमें एकजुटता और सौहार्द का संदेश देता है। यह चेंबर मिलन समारोह इसी भावना को मजबूत करने का सराहनीय प्रयास है।”

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी.ने भी उपस्थित चेंबर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।

प्रदेश चेंबर महामंत्री श्री अजय भसीन ने कहा कि चेंबर अध्यक्ष श्री थौरानी जी के कार्यकाल का प्रथम दीपावली मिलन है, कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का आभार करते हुए पदाधिकारियों ने विकसित व्यापार का आधार चेंबर परिवार के नारे लगाये। इस अवसर पर चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी,चतुर्भुज अग्रवाल,यू. एन. अग्रवाल,लालचंद गुलवानी, जगदीश अग्रवाल,हनुमान प्रसाद अग्रवाल,पूर्व संरक्षक आसुदाराम वाधवानी,पूरनलाल अग्रवाल,विजय अग्रवाल, सलाहकार तिलोकचंद बरडिया, लखमशी पटेल, अरविन्द जैन, किशोर आहूजा, सुशिल अग्रवाल, मोहन लाल तेजवानी, अशोक मलानी, चंदर विधानी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष जैन जितेन्द्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जैसिंघ, विनय बजाज, विक्रम सिंहदेव, जसप्रीत सलूजा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, राम मंधान , हरख मालू, संजय क़ानूँगा कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, निलेश मूंदड़ा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, राज कुमार तारवानी, कन्हैयालाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मंत्री रविन्द्र सिंह चावला, रमेश मिरघानी,अमर बरलोटा राजेश पोपतानी, दीपक विधानी, राकेश (जनक) वाधवानी, ट्रांसपोर्ट चेंबर अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी, महिला चेंबर अध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता, महामंत्री मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ अध्यक्ष प्रेम पोहुजा, महामंत्री गोविंद माहेश्वरी, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति अध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसियेशन अध्यक्ष तनेश आहूजा, मर्चेन्ट एसोसियेशन रायपुर अध्यक्ष सतीश जैन, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि. सरल मोदी, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन अध्यक्ष विनय कृपलानी, एफएमसीजी ट्रेडर्स एसोसियेशन अध्यक्ष जनक वाधवानी, रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर वेलफेयर एसोसियेशन सोसायटी महासचिव गौरव मंधानी, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय जादवानी, छत्तीसगढ़ केरोसिन डीलर्स एसोसियेशन महासचिव मनमोहन अग्रवाल, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, तेलीबांधा व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहन तेजवानी,रायपुर सराफा एसोसियेशन अध्यक्ष धरमचंद भंसाली, मालवीय रोड शारदा चौक व्यापारी संघ महामंत्री राजेश वासवानी, थोक किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष पोहूमल, महासचिव अर्जुनदास ओचवानी, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन महामंत्री प्रकाश गोलछा, छत्तीसगढ़ ग्लास एसो.अध्यक्ष प्रहलाद शादिजा, रविभवन व्यापारी संघ महासचिव हिमांशु वर्मा, छत्तीसगढ़ अगरबत्ती एसोसियेशन अध्यक्ष प्रकाश लालवानी, रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसियेशन अध्यक्ष तनेश आहूजा, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पंसारी, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ अध्यक्ष लालचंद गुलवानी, सचिव विनोद साहू, गुरूनानक मार्केट शारदा चौक व्यापारी संघ अध्यक्ष दर्शनलाल निहाल, छत्तीसगढ़ केरोसिन डीलर्स एसोसियेशन सचिव मनमोहन अग्रवाल, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ सचिव योगेश भानुशाली, कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसियेशन अध्यक्ष वासुदेव जोतवानी, आलू प्याज आढ़तिया संघ सचिव कपिल दोशी, व्यापारी संघ बिरगांव अध्यक्ष रमाशंकर देवांगन, सचिव नारायण सेन, छत्तीसगढ़ मेटाडोर ट्रांसपोर्ट एवं ओनर्स एसोसियेशन अध्यक्ष गुरजीत सिंग संधु, छत्तीसगढ़ बेकर्स एसोसियेशन अध्यक्ष विजय गुरूबक्षाणी, रायपुर एसोसियेशन ऑफ एल्यूमिनीयम मर्चेंट्स अध्यक्ष जयकिशन मटलानी, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ अध्यक्ष संतोष जैन, व्यापारी संघ अमरदीप टाकीज रोड,रायपुर अध्यक्ष नारायणदास पंजवानी, सचिव दुर्गेश उरकुरकर, थोक अनाज व्यवसायी कल्याण संघ अध्यक्ष रमेश मेंघानी, थोक महामंत्री प्रकाश अग्रवाल, थोक अनाज व्यापारी संघ श्री अमर सचदेव जी जवाहर थोंरानी गोल बाजार मा संघ के अध्यक्ष धनराज जैन, छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसियेशन उपाध्यक्ष अशोक सुराना, नयापारा थोक व्यापारी संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र गोएंका, गुरु घासीदास प्लाजा व्यापारी समिति अध्यक्ष मोनेश साहू, रायपुर स्वीट एंड स्नेक्स एसोसियेशन सचिव महेश भाई खिलोसिया, टाटीबंध व्यापारी संघ सचिव दिलीप इसरानी, इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर व्यापारी संघ जसप्रीत सिंग सलूजा, रायपुर फाइनेंस एडवाइजर एसोसियेशन अध्यक्ष सुनील बजाज, सचिव राजेश वाधवानी, सुशील रामदास , राजेश सेतपाल, भागचंद बजाज बिलासपुर, धीरज रोहदा बिलासपुर,शिव गवालनी रवि गवालनी,
छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसियेशन अध्यक्ष शिव चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी गण प्रदेश व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य गण व्यापारी गण एवं शहर के गणमान्य नागरिक व्यपारिगण उपस्थित रहे।

Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper – Pratidin Rajdhani – प्रतिदिन राजधानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल