छत्तीसगढ़
उपायुक्त राजेश्वरी पटेल ने निर्माणाधीन सीसी रोड, नाली निर्माण का किया निरीक्षण
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम उपायुक्त लोक कर्म विभाग श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने नगर निगम जोन 4 कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता, उप अभियंता की उपस्थिति में जोन 4 के तहत सदर बाजार वार्ड नम्बर 45 के नयापारा, सत्ती बाजार एवं अन्य स्थानों पर निर्माणाधीन सीसी रोड एवं नाली के नए विकास कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं सभी नए विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए.