उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड में पेपर लीक घोटाले पर कांग्रेस का हमला: करन माहरा ने BJP को घेरा

 UKSSSC पेपर लीक: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़!-उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं:

 पेपर लीक: युवाओं के सपनों पर वार-करन माहरा का कहना है कि उत्तराखंड में बार-बार पेपर लीक होना, लाखों युवाओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और नकल माफिया की मिलीभगत से युवाओं का भरोसा टूट गया है। सरकार सिर्फ जांच और कार्रवाई की बातें करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती। अब यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आवास घेराव: युवाओं की आवाज़-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने **3 अक्टूबर 2025** को ‘मुख्यमंत्री आवास घेराव’ की घोषणा की है। यह आंदोलन उन बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ है जिनके सपनों को बार-बार तोड़ा गया है। उनका कहना है कि यह सिर्फ नौकरी की लड़ाई नहीं, बल्कि न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है। युवा कह रहे हैं – ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़!’ करन माहरा ने वादा किया है कि वे हर छात्र और युवा के साथ इस लड़ाई में मज़बूती से खड़े रहेंगे।

भाजपा पर आरोप: पेपर चोरी और सत्ता की लालसा-करन माहरा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का दूसरा नाम ‘पेपर चोर’ है। देशभर में लगातार पेपर लीक होने से करोड़ों युवाओं की मेहनत बेकार हो गई है। UKSSSC पेपर लीक इसका एक और उदाहरण है। उनका कहना है कि मोदी सरकार युवाओं की बेरोज़गारी की चिंता नहीं करती, बल्कि सत्ता में बने रहने की चिंता करती है। पेपर चोर जानते हैं कि अगर युवाओं को नौकरी नहीं भी मिलेगी, तो वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल