छत्तीसगढ़
Trending
आयुक्त विश्वदीप ने किया अरमान नाला का निरीक्षण, जलभराव रोकने नाला चौड़ा करने के दिए निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन 4 अंतर्गत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र के अंतर्गत अरमान नाला का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड 35 के पार्षद आकाश तिवारी, जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता दीपक देवांगन की उपस्थिति में किया. आयुक्त विश्वदीप ने अरमान नाला में जलभराव की समस्या दूर करने नाला व्यवहारिक रूप से आवश्यकतानुसार चौड़ा करने शीघ्र प्रतिवेदन देने के निर्देश जोन 4 जोन कमिश्नर को दिए, ताकि नाला चौड़ा होने पर अरमान नाला क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान शीघ्र हो सके.




