छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त विश्वदीप ने टीएल बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी के लिए विशेष दिए निर्देश

 रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप ने नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा (टी.एल.) बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की पुख्ता तैयारी करने लगातार एक सप्ताह विशेष सफाई अभियान सभी 10 जोनों के समस्त वार्डों में चलाकर सफाई व्यवस्था में सुधार लाकर स्वच्छता कायम करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी. आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को अवैध निर्माणों को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही लगातार करने, अवैध पार्किंग, अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही सहित सीएन्डडी ( कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलीशन) वेस्ट पर अभियानपूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने डस्टबिन नहीं रखने और गन्दगी फैलाने वाले सम्बंधित दुकानदारों पर लगातार जुर्माना करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने सभी वार्डों की नालियों और नालों को अतिक्रमण से मुक्त करने अवैध पाटों को तोड़ने का अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की पुख्ता तैयारी करने जोन कमिश्नरों और वार्ड प्रभारियों को सभी नियत पॉइंट्स पर प्रतिदिन नियमित भ्रमण कर व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त- दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने सभी मुख्य मार्गो और समस्त शौचालयों को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ रखना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को समस्त विकास और निर्माण कार्यों की जियो टेंगिग करवाने और उसमें सम्बंधित योजनाओं की डिटेल्स देने और कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व और कार्य समाप्त होने के पश्चात की फोटो डाला जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने गर्मी के मौसम के पश्चात वर्षा ऋतु के प्रारम्भ में नगर में किये जाने वाले पौधरोपण हेतु मार्ग विभाजकों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय भवनों, तालाबों के किनारों सहित सभी उपयुक्त स्थलों को चिन्हित करने की तैयारी प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने शत- प्रतिशत राजस्व वसूली कार्य हर हाल में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनचौपाल, निदान 1100, सांसद, विधायक गणों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, जन शिकायतों का नियमानुसार शत- प्रतिशत संख्या में त्वरित समयबद्ध निराकरण प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैँ. साप्ताहिक समयसीमा बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी,  जसदेव सिंह बाबरा, नगर निवेशकआभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL ऑरेंज कैप 2008 से 2025 तक किसने सबसे ज्यादा बनाया रन कम बिजली, ज़्यादा ठंडक – कूलर को क्यों ना चुनें?