मध्यप्रदेश
Trending

एसआईआर में लापरवाही पर कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर को किया निलंबित

भोपाल। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल ने दो कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया है। भोपाल कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मतदान केंद्र क्रमांक 02 के बीएलओ अनंतलाल मिश्रा पर लगातार निर्देशों के बावजूद BLO App पर एक भी गणना प्रपत्र डिजिटाइज नहीं किए जाने का आरोप है। अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता और जिम्मेदारियों के निर्वहन में घोर लापरवाही पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 154 के बीएलओ सुपरवाइजर शुभम प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि उनके प्रभार क्षेत्र के बीएलओ को निर्देशानुसार प्रतिदिन 100 गणना प्रपत्र डिजिटाइज करने का लक्ष्य पूरा नहीं कराया गया। सुपरविजन की जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने और लक्ष्यों को पूरा न कराने पर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का संवेदनशील और प्राथमिक चरण है, जिसमें कोई भी कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित समयसीमा में सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल