
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर जाएंगे। वे शाम 4 बजे रायपुर हेलीपैड से रवाना होकर बगिया हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री साय अपने गांव बगिया में अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ होली का त्योहार मनाएंगे। इससे पहले, बुधवार देर शाम रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा और महापौर मीनल चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों के साथ गुलाल खेली और नगाड़ा भी बजाया। विधायक अनुज शर्मा ने फाग गीत गाया, जबकि उप मुख्यमंत्री अरुण साव जमकर थिरके। पूरे माहौल में होली की उमंग और रंगों की खुशी देखने लायक थी।