CM डॉ. यादव आज तीन जिलों में जन्माष्टमी कार्यक्रमों में होंगे शामिल
भोपाल । मध्य प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्री कृष्ण पर्व में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूर्वान्ह 11.45 बजे दशहरा मैदान इंदौर, दोपहर 2.30 बजे धार जिले के अमझेरा और शाम छह बजे पन्ना के जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री कृष्ण पर्व में हिस्सा लेंगे।
इंदौर में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में लगभग पांच हजार बालक कन्हैया के रूप में और माताएँ माँ यशोदा के रूप में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम की थीम माँ अहिल्या की कामना, “हर घर कन्हैया – हर माँ यशोदा” और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर केन्द्रित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प-वर्षा कर इस अदभुत उत्सव के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम में माधवास बैंड की प्रस्तुति और बल्लू जी एवं उनकी टीम द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन, बाल गोपाल का पूजन और माखन-मिश्री का वितरण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे धार जिले के ग्राम अमझेरा में बने हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद डॉ यादव हैलीपेड से अमका-झमका मंदिर पर पहुंचकर अम्बिका माता मंदिर पूजन, चामुण्डा माता मंदिर दर्शन एवं भोलेनाथ, (राजराजेश्वर) मंदिर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात वह सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां वे आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सायं चार बजे हेलिकॉप्टर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम छह बजे पन्ना पहुंचेंगे और जुगलकिशोर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री कृष्ण पर्व में हिस्सा लेंगे।