
दुकानदारो को प्रतिदिन दुकान का सूखा गीला कचरा पृथक डस्टबीन में रखकर सफाई मित्र को देकर स्वच्छता बनाये रखने हिदायत दी गई
जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने रायपुरा मुख्य मार्ग एवं सत्यम विहार में विशेष सफाई अभियान चलाया
रायपुर – प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर में सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत प्रतिदिन विविध सकारात्मक स्वच्छता गतिविधियां महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर की जा रही है। अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत साइंस कालेज चौपाटी में सफाई मित्रो के सहयोग से दुकानदारो व नागरिको के मध्य स्वच्छता को लेकर जनजागरण अभियान चलाया गया और दुकानदारो को प्रतिदिन दुकान का सूखा व गीला कचरा पृथक पृथक डस्टबीन में रखकर नियमित रूप से सफाई मित्र को सफाई वाहन में देकर स्वच्छता बनाये रखने की हिदायत दी गई। जागरूकता अभियान नगर निगम जोन 7 के जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की उपस्थिति में चलाया गया। इसी क्रम में आज नगर निगम जोन 8 द्वारा स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जोन 8 क्षेत्र में माघव राव सप्रे वार्ड कमांक 69 के रायपुरा मुख्य मार्ग में सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदियो के सहयोग से सघन सफाई अभियान चलाकर कचरा उठाकर स्वच्छता कायम की गई एवं रायपुरा मुख्य मार्ग सहित सत्यम विहार में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अभियान जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के मार्ग निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में चलाया गया। स्वच्छता कायम कर रायपुरा मुख्य मार्ग व सत्यम विहार क्षेत्र में जन-जन को स्वच्छ मार्ग का सकारात्म स्वच्छता संदेश स्वच्छोत्सव के तहत दिया गया।





