छत्तीसगढ़
Trending

“स्वच्छ गणेशोत्सव 2025: महादेवघाट विसर्जन कुण्ड में हजारों मूर्तियों का इको-फ्रेंडली विसर्जन”

बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित भिन्न लगभग 3 दर्जन मुख्य तालाबों में नगर निगम द्वारा रखे गए अस्थाई विसर्जन कुण्ड में लगातार दूसरे दिन गणपति बप्पा को विदाई देने नम आँखों से पहुँचे बच्चे, महिलाएं, पर्यावरण हितेषी गणेशोत्सव में खारून नदी के पास विसर्जन कुण्ड बना श्रीगणेश भक्तों का संगम

रायपुर –स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण के दिशा – निर्देश अनुसार रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा महादेवघाट खारून नदी के समीप विसर्जन कुण्ड में इको फ्रेंडली श्रीगणेश उत्सव के अंतर्गत खारून नदी के पास विसर्जन कुण्ड तैयार किया है. जिसमें आज भाद्रपद पूर्णिमा दिवस दिनांक 7 सितम्बर 2025 को सुबह से ही श्रीगणेश भक्तों का संगम बना रहा और रात्रि साढ़े 7 बजे तक श्रीगणेश की 3954 छोटी मूर्तियों और 1224 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन श्रीगणेश के भक्तजन श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा – अर्चना करके और विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश से अगले वर्ष जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना करते हुए कर चुके हैँ. श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धा और भक्ति के साथ विसर्जन कुण्ड में विसर्जन का सिलसिला लगातार जारी है और इस हेतु महादेवघाट के पास नगर निगम रायपुर का विसर्जन कुण्ड प्रथम पूज्य देव  गणपति के भक्तों का संगम बन गया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरुण साव के मार्गदर्शन में और रायपुर नगर निगम की महापौर  मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष  अमर गिदवानी, आयुक्त  विश्वदीप के निर्देशन में रायपुर नगर निगम द्वारा रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा – निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, विद्युत पावर कम्पनी, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग संस्कृत कॉलेज के सहयोग से 10 पंडितों, 5 क्रेन वाहनों, 80 गोताखोरों, नावों की प्रशासनिक व्यवस्था देने सहित सभी विभागों, रायपुर नगर निगम की मुख्यालय और जोनों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर 24 घण्टे 8-8 घण्टे की 3 पालियों मैं ड्यूटी पर लगी हुए है. वहीं बूढ़ातालाब, तेलीबाँधा तालाब, कंकाली तालाब सहित लगभग 3 दर्जन मुख्य विभिन्न तालाबों में नगर निगम रायपुर द्वारा श्रीगणेश भक्तों की सुविधा हेतु अस्थायी विसर्जन कुण्ड रखवाये गए हैँ, जहां आज अनंत चतुर्दशी पर्व के पावन दिवस पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचकर श्रीगणेश की छोटी मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन कर रहे हैँ.बड़ी संख्या में विभिन्न तालाबों में मोहल्लों से बच्चों और महिलाओं ने तालाबों के अस्थाई विसर्जन कुण्ड में श्रीगणेश की छोटी मूर्तियीं का विसर्जन कर गणपति बप्पा को नम आँखों से विदाई देकर पूजा, अर्चना, आरती सहित भगवान से अगले वर्ष जल्दी आने की विनम्र प्रार्थना की. विभिन्न तालाबों में पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रीगणेश भक्तों ने श्रद्धापूर्ण विसर्जन इको फ्रेंडली अस्थाई विसर्जन कुण्ड में किया और खारून नदी और तालाबों को सुरक्षित रखने के अभियान में सम्मिलित हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल