मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करेंगे योजना की राशि
श्योपुर जिले को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रक्षाबंधन से पूर्व लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1897 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण करेंगे। इसके अलावा गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 332 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अंतरण भी करेंगे।जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि प्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रुपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देंगे और राखी बंधवाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव उक्त कार्यक्रम में श्योपुर जिले में 157 करोड़ 96 लाख रुपये लागत के 11 विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण, लोढी एवं डोकरका बांध सहित 185 करोड़ 97 लाख के कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में विजयपुर स्थित आईटीआई महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।
सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में होगा आभार सह-उपहार कार्यक्रम
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की थीम “रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित है। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर लगभग 2.55 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे में पहुंचेंगे और यहाँ राज्य स्तरीय “आभार सह उपहार कार्यक्रम” में शामिल होंगे और प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विजयपुर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर द्वारा सायंकाल लगभग 5.10 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुँचेंगे। यहाँ से थोड़ी देर बाद राजकीय विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।