मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दी शुभकामनाएं
भोपाल। दुनियाभर में आज (रविवार) को ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जाएगा। इस दिवस का मकसद लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! शिक्षा ही मनुष्यता को समृद्ध रख सकती है। आइए, ज्ञान की दिव्य-ज्योति से इस धरा को दीप्तिमान कर सशक्त, समर्थ और शिक्षित समाज के निर्माण का संकल्प लें। ‘विकसित भारत’ के लिए शिक्षा का प्रसार बहुत जरूरी है।” गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की जड़ें 1965 में ईरान के तेहरान में आयोजित निरक्षरता उन्मूलन पर शिक्षा मंत्रियों के विश्व सम्मेलन से जुड़ी हैं। इस सम्मेलन ने वैश्विक स्तर पर साक्षरता को बढ़ावा देने के विचार को जन्म दिया। इसके बाद, यूनेस्को ने 1966 में अपने 14वें आम सम्मेलन के दौरान आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया।