खेल
Trending

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तोड़ी हार की जंजीर, धोनी और दुबे ने दिलाई रोमांचक जीत

आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार उतना आसान नहीं रहा जितना इसके फैन्स उम्मीद कर रहे थे। लगातार पांच मैचों में हार झेलने के बाद आखिरकार सीएसके ने जीत का स्वाद चख ही लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में धोनी और शिवम दुबे की दमदार बल्लेबाजी ने चेन्नई को जीत दिलाई।

पांच हार के बाद मिली राहत, लखनऊ के खिलाफ चेन्नई की शानदार वापसी – चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी थी, जिससे फैंस भी काफी निराश थे। लेकिन आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम ने आखिरकार जीत दर्ज कर ली। इस मैच में सीएसके ने लखनऊ को उसके होम ग्राउंड पर 5 विकेट से हराया। ये जीत आसान नहीं थी। एक समय चेन्नई की हालत बेहद खराब थी, 111 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे। हर कोई मान चुका था कि शायद चेन्नई एक और हार का स्वाद चखने वाली है। लेकिन धोनी और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और अंत तक टिके रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया। खासकर आखिरी ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, लेकिन पुराने फिनिशर धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों मैदान पर अभी भी सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

धोनी की फिनिशिंग पारी ने फिर किया कमाल, बॉलिंग कोच भी हुए इंप्रेस – इस मैच में एमएस धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली। उनकी इस छोटी मगर अहम पारी में 4 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब धोनी ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच एरिक सिमोन्स ने भी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, “धोनी ने वही कर दिखाया जिसकी उम्मीद हम सभी को थी। वो मैदान पर आते हैं और मैच को वहां से निकाल लेते हैं, जहां से दूसरा कोई खिलाड़ी हार मान ले। यही उनके अनुभव और काबिलियत का कमाल है।” धोनी की इस पारी ने ना सिर्फ टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि फैन्स के चेहरे पर भी मुस्कान लौटा दी।

ऋषभ पंत की फिफ्टी पर भारी पड़ी धोनी-दुबे की जोड़ी – मैच की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉस हारने से हुई। धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ की टीम ने बैटिंग में अच्छी शुरुआत की, खासतौर पर ऋषभ पंत ने शानदार फिफ्टी जड़ी। पंत के बल्ले से 63 रन निकले जिसकी बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 166 रन बनाए।चेन्नई की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही। शेख रसीद और रचिन रवींद्र ने पारी को सधे हुए अंदाज में आगे बढ़ाया। हालांकि शेख रसीद 27 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद टीम पर दबाव बढ़ता गया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि चेन्नई ये मुकाबला भी गंवा देगी, लेकिन शिवम दुबे ने 43 रनों की जिम्मेदार पारी खेली और अंत में धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट ट्रैवल location – Spiti Valley हीटवेव में राहत देंगे ये देसी Drinks, ज़रूर करें डाइट में शामिल