छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए चेम्बर प्रदेश पदाधिकारी

बिलासपुर इकाई अध्यक्ष भागचंद बजाज ने पूरी टीम के साथ शपथ ली
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिलासपुर इकाई के नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर बिलासपुर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम के अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, विधायक धरमलाल कौशिक जी, विधायक अमर अग्रवाल जी, विधायक धर्मजीत सिंह जी, विधायक सुशांत शुक्ला जी, क्रेडा अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी जी, नगर निगम महापौर पूजा विधानी जी, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी जी, पूर्व विधायक एवं चेम्बर के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी जी सहित अन्य अतिथिगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर बधाई दी। चेम्बर पदाधिकारीओं व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह नई टीम निश्चित रूप से नई ऊर्जा, विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ व्यापारियों एवं आम जनता के हित में कार्य करेगी। हाल ही में जीएसटी में हुए बदलाव को उन्होंने व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के लिए राहतकारी बताया। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि इन सुधारों का सकारात्मक असर आने वाले दीपावली के बाजार पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। केंद्र एवं राज्य सरकार आप सभी के साथ है यह विश्वास उन्होंने व्यापारियों को दिलाया।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ने अपने उद्बोधन में चेम्बर कि सरहाना करते हुए कहा कि वे प्रदेश में होने वाले सभी व्यापारिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। बिलासपुर इकाई के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण अपनी समस्या चेम्बर के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं जिससे आपकी समस्या त्वरित ही हल होगी। छत्तीसगढ़ सरकार व्यापारी एवं उद्योगपतियों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार की नई औद्योगिक नीति पूरे प्रदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों और जनता के विकास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर इकाई चेम्बर की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है, और उन्हें विश्वास है कि नई टीम व्यापारियों के हितों के लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ काम करेगी। प्रदेश चेम्बर टीम हर इकाई के साथ मिलकर काम करेगी, सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी। हम सब मिलकर ही विकसित व्यापार का आधार चेम्बर परिवार के ध्येय को पूरा करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को मंच पर मंचासिन अन्य सभी अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए वे पूरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे। व्यापार उद्योग से ही क्षेत्र और प्रदेश का विकास होगा साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा। कार्यक्रम में खरसिया, चाम्पा, जांजगीर, सक्ती इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष कमल सोनी ने किया। इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, सलाहकार अमर गिदवानी, अशोक मलानी कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा, कमल सोनी, उपाध्यक्ष राज कुमार तारवानी, लोकेश चंद्रकांत जैन, राजेश गुरनानी, अशोक क्षेतिजा, पंकज जैन, मनीष प्रजापति, हरिराम तलरेजा, किशोर नारवानी, नवदीप सिंह अरोरा, दानिश मटलानी, राजेश गिदवानी, दिलीप इसरानी, मंत्री प्रशांत गुप्ता, राजेंद्र पारेख, अनिल वाधवानी महिला टीम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल, सदस्य रवि सचदेव, अशोक, संतोष मखीजा, निखिल पाण्डे, प्रीति उपाध्याय, बिलासपुर इकाई अध्यक्ष भागचंद बजाज, सचिव महितोष सराफ, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा एवं टीम, अन्य इकाई के पदाधिकारीगण, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सदस्य, व्यापारी साथी एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
अजय भसीन
महामंत्री
मो. 9630163987




