CG NEWS: आईटीएम यूनिवर्सिटी में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने यंग इंडिया -कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (YiCII) के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में छात्राओं के बीच जागरूकता लाने लिए नया रायपुर स्थित अपने यूनिवर्सिटी कैंपस में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम “लेट्स लर्न अबाउट सर्वाइकल कैंसर” का आयोजन किया।
इस सत्र के स्पीकर के रुप में निरामया: कैंसर फाउंडेशन की संस्थापक सुश्री सुदेशना रुहान ने छात्राओं और महिला प्राध्यापकों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित कई प्रश्न पूछे और रोकथाम के कदमों पर लंबी चर्चा की। समापन सत्र में कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद फैसल खान ने स्पीकर सुश्री रूहान, यंग इंडिया-सीआईआई टीम सदस्य कवित पसारी, पूजा और आईटीएम विश्वविद्यालय की महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति को उनकी निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि आईटीएम यूनिवर्सिटी जनजागरूकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ छात्रों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।