
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामपुर तिराहा पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। वहां पहुंचकर वे भावुक हो गए। उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया और प्रदेश के विकास व आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।
विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी बनी विवाद का कारण
गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी समाज को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेशभर में उनकी आलोचना होने लगी। इसी विवाद के बीच जब मंत्री शहीद स्मारक पहुंचे, तो एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गए।




