छत्तीसगढ़
Trending

ब्राह्मणपारा को मिलेगा राहत: ईदगाहभाठा टंकी से पाइपलाइन विस्तार का हुआ भूमिपूजन, 38 लाख की लागत से होगा काम

गर्मी के साथ बारिश की भी तैयारी करें, बार-बार किये जाने वाले गड्ढो पर दक्षिण विधायक ने गहन नाराजगी व्यक्त की

रायपुर – आज रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी और रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र जोन 4 के तहत ब्राम्हणपारा वार्ड के पेयजल संकट से ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल संकट का समाधान करने ईदगाह भाठा टंकी से ब्राम्हणपारा वार्ड के सारथी चौक तक पाईप लाईन विस्तार का कार्य लगभग 38 लाख रू. की स्वीकृत लागत से करवाने कार्य का श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर जलकार्य विभाग अध्यक्ष  संतोषी सीमा साहू, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, अमर गिदवानी, जोन 4 अध्यक्ष  मुरली शर्मा, वार्ड पार्षद  अजय साहू, पूर्व पार्षद  प्रेम बिरनानी, मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, विनय ओझा, राजू बिरनानी, प्रवीण देवडा, नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर  अरूण ध्रुव, नगर निगम जल कार्य विभाग, जोन 4 अधिकारियों सहित वार्ड की रहवासी आमजनता की उपस्थिति के मध्य किया। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और महापौर मीनल चौबे ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल ब्राम्हणपारा वार्ड में पाईप लाईन विस्तार का कार्य इसे ईदगाह भाठा टंकी से जोडने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये ताकि ब्राम्हणपारा वार्ड क्षेत्र की रहवासी जनता को पेयजल संकट से राहत प्राप्त हो और पेयजल समस्या का त्वरित समाधान हो सके। रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी ने इस अवसर पर अधिकारियों और ठेकेदारो को वर्तमान में गर्मी के साथ आने वाली बारिश की भी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होने बार बार किये जाने वाले गड्‌ढो को लेकर अधिकारियों के समक्ष अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि लगभग 2 माह पूर्व ब्राम्हणपारा वार्ड में पेयजल समस्या के उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होने इस हेतु समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्या के ब्राम्हणपारा वार्ड में शीघ्र निदान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल