भूल भुलैया 3 के कलेक्शन में 14वें दिन हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक सफल फ्रेंचाइजी है। तीनों ही पार्ट्स को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला। अक्षय कुमार भले ही ‘भूल भुलैया’ के असली हीरो हों, लेकिन कार्तिक आर्यन ने फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को बखूबी अपने कंधों पर उठाया।
भूल भुलैया 2 में उन्होंने ‘रूह बाबा’ का किरदार अदा किया, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। अपने इसी किरदार को उन्होंने बीते दिनों दीवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया -3’ में आगे बढ़ाया। 1 नवंबर को रिलीज हुई भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में लगे हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं।
बुधवार के मुकाबले गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है। चलिए देखते हैं कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जिसका अंदाजा आप फिल्म के कलेक्शन से लगा सकते हैं। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ से शुरुआत करने वाली भूल भुलैया 3 ने 14वें दिन भी अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है।
रिलीज के 13वें दिन कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने जहां 4.40 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं 14वें दिन मूवी के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है।सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन गुरुवार को सिंगल डे पर टोटल 4.46 करोड़ का कलेक्शन किया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 216.56 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म इंडिया में तो अच्छी कमाई कर ही रही है, लेकिन इसी के साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ लगा रही है। मूवी ने 14 दिनों में दुनियाभर में टोटल 332.25 करोड़ का बिजनेस किया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म की टोटल कमाई 78 करोड़ की हुई है।इस फिल्म ने कमाई के मामले में अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को भी पीछे छोड़ दिया है। भूल भुलैया 3 जिस तरह से कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये उम्मीद जताई जा सकती है कि मूवी जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।