छत्तीसगढ़
Trending

भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर ASEZ WAO ने सफाई अभियान चलाया

भिलाई, 14 सितंबर 2025- वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड के युवा समूह एसेज़ वाओ के सदस्यों ने भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:15 से 11:30 तक एक बड़ा सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में 64 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और 12 बैग कचरा इकट्ठा किया। यह अभियान इस समूह द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों का ही एक हिस्सा है। इससे पहले, 24 अगस्त को उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही काम किया था। समूह ने बताया कि वे रायपुर रेल मंडल के दूसरे स्टेशनों पर भी इस तरह का काम जारी रखेंगे। इस काम के लिए रेलवे के अधिकारियों ने स्वयंसेवकों की बहुत तारीफ की। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र जी ने कहा, “वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड के स्वयंसेवकों का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। सबने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। यह काम सिर्फ रेलवे स्टेशन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इससे पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।” ASEZ Wao मानवता और पृथ्वी के लिए विविध सामाजिक योगदान गतिविधियां चलाता है जैसे की इसी महीने के 3 तारीख को, उन्होंने अमृतसर, पंजाब में आपातकालीन राहत गतिविधियां चलाईं, जहां उन्होंने गंभीर बाढ़ के कारण खाद्यान्न की कमी से जूझ रहे एक क्षेत्र का दौरा किया और पड़ोसियों को टिफिन वितरित करके उन्हें आशा प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल