उत्तराखण्ड

अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच के लिए सड़क पर उतरी कांग्रेस, करण माहरा बोले- सरकार ने किस VIP को बचाया

अल्मोड़ा। जिले में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने जनआक्रोश यात्रा निकाली। जिसमें करण माहरा समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इस दौरान करण माहरा ने कहा कि यह यात्रा केवल सड़कों पर चलना नहीं थी, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, स्वाभिमान और बेटियों की इज़्ज़त के लिए उठी वह आवाज़ थी। जिसे अब कोई सत्ता दबा नहीं सकती। हम उत्तराखंड की अस्मिता के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है?

करण माहरा ने कहा कि आज भी सबसे बड़ा सवाल वही है कि सरकार ने किस ‘वीआईपी’ को बचाया और क्यों बचाया? क्या पुष्कर सिंह धामी की कुर्सी उसी वीआईपी की बैसाखियों पर टिकी है? अगर नहीं, तो फिर धामी सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? भाजपा के पूर्व विधायक एवं मंत्री से जुड़ा कथित ऑडियो सामने है, जिसे उनकी ही कथित पत्नी ने सार्वजनिक किया। ऑडियो में पूर्व विधायक ‘गट्टू’ का नाम ले रहे हैं। इसके बाद भी सरकार को और कौन-सा सबूत चाहिए? या फिर सच्चाई सामने आते ही सत्ता की नींव हिलने का डर है?

यह सरकार इसे अपनी कुर्सी बचाने का षड्यंत्र मान सकती है, लेकिन हमारे लिए यह हमारी बहन-बेटियों की इज़्ज़त और सुरक्षा का सवाल है। सत्ता का संरक्षण, सबूतों पर पर्दा, और जांच से बचने की चाल..ये सब जनता देख रही है और हिसाब मांगेगी। हम सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे, वीआईपी को बेनकाब करेंगे और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सज़ा दिलाएंगे। बेटी अंकिता, तुम्हें इंसाफ़ दिलाने की यह लड़ाई आख़िरी सांस तक जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button