आयुक्त ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया
रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा नगर निगम क्षेत्र में वर्षा पूर्व नालो एवं नालियों के स्वच्छता अभियान का विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रगति का निरीक्षण निरंतर प्रतिदिन किया जा रहा है।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज नगर निगम जोन 5 के तहत कुषालपुर रिंगरोड के किनारे महिन्द्रा टेऊ क्टर कंपनी कार्यालय के पास के बड़े नाले की वर्षा पूर्व जेसीबी एवं मैनुअल सफाई की प्रगति का निरीक्षण जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा की उपस्थिति में किया । कुषालपुर रिंग रोड बडा नाला की सफाई जोन 5 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 सफाई कामगारों की सहायता से करवाने सहित नाले की सफाई जेसीबी मषीन से जारी है। आयुक्त ने नाले की वर्षा पूर्व तेज गति से सफाई करवाने, पोकलेन मषीन की सहायता से नाला सफाई शीघ्र पूर्ण करवाकर सुगम निकास प्रबंधन कायम करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये । आयुक्त ने नगर निगम जोन 6 के महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के क्षेत्र में कुकरी पारा नाला की 15 सफाई कामगारों की सहायता से करवायी जा रही मैनुअल सफाई की प्रगति का निरीक्षण स्थल पर जोन 6 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा की उपस्थिति में किया । कुकरी पारा नाला में सफाई करवाकर मैनुअल पद्धति स ेअब तक लगभग 3 डम्पर कचरा नाले से बाहर निकाला जा चुका है। आयुक्त ने नाला सफाई का कार्य तेजी से पूर्ण करवाकर सुगम निकास कायम करना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने सभी 10 जोनो में नालो एवं नालियों की वर्षा पूर्व सुगम निकास कायम करने जारी नाला सफाई के कार्यो को 31 मई 2024 तक सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये है।