लाइफ स्टाइल
महंगे Facial को भूल जाइए! जिद्दी मुंहासों के लिए अपनाएं ये 6 Magical Home Remedies, पाएं Filter Free Glow

How to Remove Acne Scars: चेहरे पर कील-मुंहासे होना एक सामान्य समस्या है। इसकी कई वजह हो सकती हैं जैसे ऑयली स्किन या डेड स्किन सेल्स। कई बार खराब खान-पान के कारण भी मुहांसे देखने को मिल जाते हैं। ये न केवल चेहरे की चमक कम करते हैं, बल्कि ठीक होने के बाद पीछे जिद्दी दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं जिन्हें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।
आजकल, बाजार में कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन आप अपनी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करके बिना किसी खर्च के इन दागों से छुटकारा पा सकते हैं। अब आपके मन में ये सवाल होगा की How to Remove Acne Scars Naturally? इसके लिए यहां पर 6 Home Remedies for Acne Scars बताई गई हैं, जो आपके काम आ सकती हैं।
How to Remove Acne Scars: मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए असरदार नुस्खे
1. आलू

आलू में दाग-धब्बों को मिटाने के प्राकृतिक गुण होते हैं। आप आलू के स्लाइस को सीधे चेहरे पर रगड़ सकती हैं या इसके रस में सेब का सिरका मिलाकर लगा सकती हैं। यदि आपकी त्वचा ड्राई है, तो आलू के रस में थोड़ा शहद मिला लें। इससे त्वचा मॉइश्चराइज भी रहेगी और ब्लीचिंग गुणों के कारण दाग भी कम होंगे। इसे 10 मिनट लगाकर चेहरा धो लें।
2. हल्दी

हल्दी अपनी हीलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी खूबियों के लिए जानी जाती है। हल्दी का लेप मुंहासों पर लगाने से वे जल्दी ठीक होते हैं। इसके अलावा बेसन, दूध या एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर लगाने से पुराने निशान भी हल्के होने लगते हैं। यह त्वचा को बैक्टीरिया और फंगस से भी बचाती है।
3. संतरे के छिलके का स्क्रब

संतरे के छिलकों को सुखाकर बनाया गया पाउडर त्वचा के लिए बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करता है। इसे गुलाब जल या दूध के साथ मिलाकर दागों पर हल्के हाथों से रगड़ें। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें जरूर मिलाएं, जिससे चेहरे पर के एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।
4. टमाटर और कॉफी

विटामिन सी से भरपूर टमाटर पुराने दागों को हटाने में बहुत कारगर है। टमाटर के टुकड़े पर थोड़ा कॉफी पाउडर छिड़क कर चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स और दाग-धब्बे हट जाते हैं। त्वचा साफ और ग्लोइंग दिखती है।
5. शहद

ब्लीचिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के साथ शहद न केवल चेहरे के दागों को हल्का करता है बल्कि त्वचा को गहराई से हाइड्रेट भी करता है। आप इसे सीधे चेहरे पर लगा सकती हैं या फिर हल्दी के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है।
6. दूध

दूध एक नेचुरल क्लींजर और टोनर की तरह काम करता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसके लिए कच्चे दूध को कॉटन में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। रोजाना इसके इस्तेमाल से रंगत साफ होती है और धीरे-धीरे दाग-धब्बे गायब होने लगते हैं।


