जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल का पुरस्कार वितरण व शपथ समारोह संपन्न

जतिन नाचरानी – रायपुर। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की सक्रिय और प्रतिष्ठित शाखा जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा 21 दिसंबर 2025 को विमतरा में भव्य पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के नए प्रशासनिक वर्ष की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें नेतृत्व, युवा सशक्तिकरण और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को केंद्र में रखा गया। समारोह में आगामी सत्र के लिए जेएफएम अमन अग्रवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ लेकर निवतर्मान अध्यक्ष जेसी धारा वीरानी से संस्था की कमान संभाली। इसके साथ ही जेसी डॉ. अपूर्वा श्रीवास्तव ने सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। नई कायर्कारिणी समिति के सदस्यों ने भी शपथ लेकर संगठन को सेवा, नेतृत्व विकास और सामाजिक बदलाव के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा रहे। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सकारात्मक सोच विकसित करने और समाज को नशामुक्त व व्यसनमुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता से ही सशक्त और जिम्मेदार समाज का निर्माण संभव है। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजेश अग्रवाल ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए नई टीम को अपने कार्यकाल में नवाचार, अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जेसीआई जैसे मंच युवाओं को नेतृत्व के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष जेसी धारा वीरानी ने अपने संबोधन में बीते वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने टीम के सहयोग की सराहना करते हुए नए नेतृत्व को संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित सदस्यों में उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम सौहादर्पूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और संगठन ने आने वाले वर्ष में समाज हित में और अधिक प्रभावी कार्य करने का संकल्प लिया।




