“अनिश्चितता से मुकाबला” विषय पर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के प्रेरणादायी व्याख्यान हेतु आमंत्रण

जतिन नचरानी
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) एवं बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग के संयुक्त तत्वावधान में “Coping with Uncertainty (अनिश्चितता से मुकाबला)” विषय पर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी द्वारा प्रेरणादायी व्याख्यान का आयोजन सोमवार दिनांक 22 दिसंबर को शाम 6:00 किया जा रहा है।
इस आयोजन के संदर्भ में श्री अमर गिदवानी, मेयर इन काउंसिल,पार्षद एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार व श्री दिलीप इसरानी उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी द्वारा शादानी दरबार के परम पूज्यनीय संतश्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी के आमंत्रण को उनके पुत्र श्री उदय शादानी जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें शिवानी दीदी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि शिवानी दीदी का यह व्याख्यान वर्तमान समय की चुनौतियों एवं अनिश्चितताओं के बीच मानसिक सशक्तिकरण, सकारात्मक सोच एवं आत्मिक संतुलन पर केंद्रित रहेगा, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।




