छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ चेम्बर ने की रायपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की पहल

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रदेश के व्यापारिक हितों और यात्री सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के निर्देशन में एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर आरपी मंडल से सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में डीआरयूसीसी रायपुर संभाग के सदस्य एवं चेम्बर के उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन तथा जितेंद्र शादीजा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बैठक में रायपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तार, पार्किंग व्यवस्था, माल परिवहन में आने वाली बाधाओं तथा लॉजिस्टिक्स से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। चेम्बर प्रतिनिधियों ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म शेड और व्यापारियों के लिए माल लदान-अनलोडिंग की सुविधाओं में सुधार पर विशेष जोर दिया।उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन ने कहा, “रेलवे स्टेशन किसी शहर का प्रवेश द्वार होता है।

रायपुर स्टेशन का विश्वस्तरीय विकास न केवल यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और व्यापार को नई गति प्रदान करेगा।” उन्होंने रेलवे से जुड़े माल-परिवहन में आ रही दिक्कतों के त्वरित निराकरण पर बल दिया।उपाध्यक्ष जितेंद्र शादीजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर रेलवे प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तत्पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समयबद्ध समाधान किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने सभी सुझावों को संकलित कर डीआरयूसीसी रायपुर संभाग की आगामी बैठक में प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल