
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 अंतर्गत क्षेत्र का वार्ड पार्षद श्री अर्जुन यादव ने जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री अमन चंद्राकर, उप अभियंता श्री लोचन प्रसाद चौहान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर प्रगतिरत के नए विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया । वार्ड पार्षद और जोन 8 जोन कमिश्नर ने सम्बंधित जोन 8 अधिकारियों को नए विकास कार्य वार्ड में तत्काल गतिमान करते हुए शीघ्र जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करने निर्देशित किया।




