
अमृतसरी होटल पर आउटलेट की समस्या होने पर 8 हजार ई जुर्माना किया
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने निगम जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र चंद्राकर एवं निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक गिरीजेश तिवारी की उपस्थिति में द पजाबी रेस्टोरेंट कटोरा तालाब में आउटलेट की समस्या होने और सफाई में लगातार 3 नोटिसे स्वास्थ्य विभाग द्वास देने के बाद भी सुधार नहीं किये जाने पर स्थल पर तत्काल संबंधित दा पंजाबी रसोई के सचालक पर उन्हे भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 10000 रु का ई जुर्माना किया। इसी प्रकार अमृतसरी होटल कटोरा तालाब में आउटलेट की समस्या होने पर सबधित होटल संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 8000 रु का ई जुर्माना नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।




