छत्तीसगढ़
Trending
“आकांक्षा स्कूल में सिंधी साहित्यिक बिरादरी मंडल ने शिक्षकों का सम्मान और दिव्यांग बच्चों का सत्कार किया”

छत्तीसगढ़: अवंति विहार स्थित दिव्यांग बच्चों स्कूल आंकाक्षा में सिंधी साहिती बिरादरी मंडल द्वारा इक्कीस शिक्षकों का शाल और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। और दिव्यांग बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। आंकाक्षा स्कूल की एच ओ डी शिला पिल्ले एवं सिम्मी श्रीवास्तव ने आकांक्षा स्कूल की स्थापना से आज तक की पूरी जानकारी दी एवं संस्था के सदस्यों का अभिवादन किया जिसमें अध्यक्ष दिलीप ईशानी के साथ सुनील अजवानी शंकर लाल दानवानी अजीत मोटवानी हरिश आजवानी रितुराज पेशवानी मनोहर छुगानी नानक लालवानी नरेश लालवानी अनिल हेमानी ने उपस्थिती दर्ज की।




